क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सभी के साथ मिलकर सार्थक प्रयास किया जाएगा-जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के नए महाप्रबंधक द्वारा समारोह आयोजित कर 8 दिसंबर को करगली स्थित रेस्ट हाउस मे पूर्व महाप्रबंधक को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नए महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा ने कहा कि टीम वर्क के तहत बीएंडके क्षेत्र के मजदूरों, अधिकारियों, श्रमिक प्रतिनिधियों एवं विस्थापितों को एक साथ लेकर बेहतर उत्पादन एवं डिस्पैच कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सभी के साथ मिलकर सार्थक प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित पत्रकारो ने निवर्तमान महाप्रबंधक एम. के. राव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि निवर्तमान जीएम राव ने कंपनी के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य किए। इसकी जितनी चर्चा की जाये कम होगी। पत्रकारों ने निवर्तमान जीएम राव के मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की जमकर तारीफ की। वही कहा कि नौकरी में आनेवाले को सेवानिवृत होना एक परंपरा है।
जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका क्षेत्र के सभी पत्रकारो से हमेशा मधुर संबंध बना रहा है। आज इनका बीएंडके से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
समारोह का संचालन एसओ पीएंडपी शंभू नाथ झा ने किया। इस अवसर पर कारो पीओ मनोज कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक पी. एन. सिंह सहित दर्जनो गणमान्य जनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया।
133 total views, 1 views today