एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तीसरी पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अपना बाजार किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया के कार्यालय में 24 अगस्त को आयोजित की गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम पूर्व मंत्री दिवंगत जेटली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह और वैभव चौरसिया ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पूर्व वित्त मंत्री, कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता, ‘पद्म विभूषण’ अरुण जेटली की आज तीसरी पुण्यतिथि है।
वक्ताओं ने कहा कि तीन वर्ष पहले आज ही के दिन कैंसर की बीमारी से जूझते हुए अरुण जेटली ने अपनी आखिरी साँस ली थीं, जिसे याद करके आज एक बार फिर पूरा देश गमगीन है। देश के अपने सोशल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर कई बड़े नेताओं ने आज पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि दी है।
मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, कन्हैया कुमार, शंकर गोयल, मिथिलेश जयसवाल, मोहन प्रसाद, रामू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today