मारपीट एवं लूटपाट की घटना के विरोध में पूर्व जिला पार्षद आरोपित

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मोरवा प्रखंड (Morva block) के हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही चौक पर बीते 13 दिसंबर की देर रात दर्जनों दुकानदारों से मारपीट एवं लूटपाट की घटना के विरोध में पूर्व जिला पार्षद अमीर सहनी एवं उनके पुत्र सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। दुकानदार सुजीत कुमार गुप्ता द्वारा मारपीट एवं लूटपाट की घटना के विरोध में हलई ओपी में पूर्व जिला पार्षद सहित तेरह ज्ञात एवं एक सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद पूर्व जिला पार्षद फरार बताया जा रहा है।
घायल दुकानदार सुजीत कुमार गुप्ता के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार 13 दिसंबर की देर शाम ददनपुर के महिला अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए स्थानीय चिकित्सक डॉक्टर विपिन कुमार के क्लीनिक में आई थी। इलाज के बाद चिकित्सक द्वारा दवा एवं इलाज का पैसा मांगने पर बाद में दे देने की बात कही। चिकित्सक द्वारा पहला बकाया होने की बात कहते हुए दवा देने से इंकार कर दिया गया। इससे आक्रोशित महिला अपने घर जाकर घर के लोगों को बुलाकर क्लीनिक पर आकर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अन्य दुकानदारों द्वारा बीच बचाव करने एवं छेड़खानी की घटना को बेबुनियाद बताये जाने पर महिला के गांव एवं पड़ोस के अन्य लोग भी घातक हरवे हथियार के साथ पहुंच कर मारपीट शुरू कर दिया। घायल दुकानदार सुजीत कुमार के शंकर वस्त्रालय से पांच हजार नगदी लूट लिए गए जबकि चिकित्सक डॉ विपिन कुमार के क्लीनिक से तीस हजार नगदी लूट लिए गए। संजय साहनी के हार्डवेयर दुकान, मिथिलेश कुमार के कपड़ा दुकान, गुड्डू कुमार के सिंगार दुकान सहित अन्य दुकानों के दुकानदारों एवं अन्य लोगों से मारपीट एवं लूटपाट करते हुए लाखों का सामान लूट लिया गया। उपद्रवियों द्वारा की गई मारपीट में आधे दर्जन से अधिक दुकानदार एवं अन्य लोग घायल हो गये। जिनका अनुमंडल अस्पताल पटोरी सहित विभिन्न स्थानों पर इलाज जारी है। घटना की भयावहता को देखकर पटोरी डीएसपी की पहल पर पटोरी मोहनपुर एवं समस्तीपुर पुलिस लाइन से सशस्त्र बलों को बुलाया गया। तब जाकर उपद्रवी घटनास्थल से भागे।
प्राथमिकी के अनुसार पूर्व जिला पार्षद अमीर सहनी के द्वारा दुकानदारों को ललकार कर मारपीट, लूटपाट एवं जान मारने की धमकी दी जा रही थी। पटोरी अनुमंडल अस्पताल में सहायक अवर निरीक्षक प्रवीण सक्सेना की उपस्थिति में घायल सुजीत कुमार के बयान पर दीपक कुमार, पूर्व जिला पार्षद अमीर सहनी, सहवीर सहनी, अंकेश कुमार, अतीश कुमार , जय नाथ सहनी, शिवनाथ सहनी, अमरनाथ सहनी, अरविंद कुमार, राजा कुमार, रंजीत कुमार सहनी सहित तेरह ज्ञात एवं एक सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद जहां रात में आधे घंटे के लिए पीड़ित दुकानदारों द्वारा सांकेतिक रूप से सड़क जाम करते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की जाने लगी। मौके पर उपस्थित पटोरी डीएसपी विजय कुमार द्वारा आरोपियों को अति शीघ्र कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर सड़क जाम हटा। आक्रोशित एवं पीड़ित दुकानदारों द्वारा 14 दिसंबर की सुबह से ही चकलाल शाही बाजार को पूरी तरह बंद रखते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद यादव द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देते हुए दुकान खुलवाने का आग्रह किया गया। इसके बावजूद सारे दुकानदारों ने दुकान बंद रखा। डीएसपी पटोरी विजय कुमार ने घटना के विरुद्ध दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर सभी दुकानदारों को न्याय दिलाने एवं कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करते हुए आरोपियों में दीपक कुमार एवं रंजीत कुमार सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *