गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय से सटे छपरा जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में 29 अगस्त को बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार हरिहर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व् बिहार के पूर्व डीजीपी (अब कथावाचक) गुप्तेश्वर पांडेय ने श्रावण माह में मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर में जानेवाले कांवरियों की निष्ठापूर्वक सेवा करनेवाले सेवा दल के 16 ग्रुपों के प्रतिनिधियों एवं बाबा हरिहरनाथ मंदिर में इस दौरान सेवा करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के युवाओं एवं स्काउट एंड गाइड के कैडेटों को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया।
पूर्व डीजीपी पांडेय ने श्रावण माह में समाचार कवरेज करनेवाले हाजीपुर एवं सोनपुर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के अलावा पुस्तक लेखकों को भी सम्मानित किया। सम्मानित होनेवालों में एक दैनिक अखबार के हाजीपुर के वरीय प्रतिनिधि सुरेन्द्र मानपुरी, मनीष कुमार (पत्रकार एवं छायाकार) को अंगवस्त्र देकर समानित किया।हरिहरनाथ न्यास समिति के अध्यक्ष पांडेय ने’ हरिहर क्षेत्र, तीर्थ एवं मेला पुस्तक” के लेखक अवध किशोर शर्मा को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें सर्वप्रथम छोटु बिहारी और उनकी टीम द्वारा गणेश वंदना “आज पधारो, गौरी के पुत्र गणेश जी” से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके अलावा गुप्तेश्वर पांडेय ने महाराज के सम्मान में गाया गीत “रउरा अइनी त सगरो अंजोर हो गइल” भी मनमोहक रहा।
हनुमान जी की वंदना के साथ -साथ बाबा हरिहरनाथ को संबोधित “बाबा हरिहरनाथ की नगरी राजधानी लगेला। हमरा सरयू के मीठा-मीठा पानी लगेला।” गायन ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंदिर के न्यासी ने बताया कि इस वर्ष सोनपुर मेला में मंदिर कमिटी की ओर से बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
263 total views, 1 views today