विद्युत विभाग की लापरवाहियों के कारण पूर्व मुखिया नाखुश

अधिकारियों से शिकायत के पांच माह बाद भी नहीं हुआ सुधार
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। राज्य में जन सुविधाओं को लेकर चर्चा जोरों पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से लगातार जन हित में बयानबाजियां हो रही है। बावजूद इसके जन सुविधाओं का हाल किस स्थिति में है यह एक पूर्व मुखिया प्रदुम्मन तिवारी ने बताया।
पूर्व मुखिया तिवारी वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में हाजीपुर प्रखंड (Hajipur block) क्षेत्र की पंचायत दयालपुर के वार्ड क्रमांक एक के निवासी हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का भी जिक्र किया। पूर्व मुखिया के अनुसार उन्हें बोर्डिंग कनेक्शन तो मिल गया, लेकिन चार पांच महीनों से उनका विद्युत सम्बन्धी कार्य जैसे सिंचाई आदि इसलिए बाधित हो रहा कि शिकायतों के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही अब तक बनी हुई है। विभाग के संज्ञान में रहते हुए अबतक कार्रवाई नहीं किया गया है। यह हाल कमोबेश चहुंओर रहने के कारण आम विद्युत उपभोक्ता आज परेशानहाल है।
पंचायत के पूर्व मुखिया वर्ष 1978 के समय में मुखिया पद पर थे। उन्होंने अपनी पीड़ा को दर्शाते हुए कहा कि पहले तो वार्ड में विद्युत की सुविधा ही नहीं थी। अथक प्रयासों के बाद सुविधा मिली। जिसका लाभ विभागीय लापरवाही से नहीं मिल पा रहा है। विभाग द्वारा अबतक मीटर तक नहीं लगाया जा सका है। पूर्व मुखिया के अनुसार विभाग के संज्ञान में करीब पांच महीने से समस्या है। जैसा कि वयोवृद्ध पूर्व मुखिया तिवारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनकी शिकायत पर ध्यान दिया जाए। उधर मसले को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर संपर्क की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। हो सकता है कि किसी अपरिहार्य या विभागीय कार्य व्यस्तता की वजह से उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया हो। क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ताओं के अनुसार ऐसे मामलों में विभाग को सरकारी गाइड लाईन का अक्षरशः पालन करना चाहिए।

 485 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *