प्रशासनिक लापरवाही से बिहार में हत्या, अपराध बना रोजगार-अभय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के धुरलख में 23 मई को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संगठन समिक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केशोनारायणपुर के पुर्व मुखिया रामप्रवेश पंडित ने राजद छोड़कर लोजपा (रामविलास) का दामन थाम लिया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समस्तीपुर जिला प्रभारी अजय कुशवाहा, प्रदेश महासचिव एवं अररिया जिला प्रभारी मोरवा विधासभा पुर्व प्रत्याशी अभय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव समस्तीपुर जिला सह प्रभारी संजय पासवान, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अनुपम सिंह हीरा ने पूर्व मुखिया पंडित को मोरवा प्रखंड अध्यक्ष का कमान सौंपा।
मौके पर उपस्थित पुर्व मुखिया वरुण सिंह, पप्पु पासवान, मनोज मिश्र, रविन्द्र पांडेय, अमर मालाकार, जवाहर पासवान, मनोज राय, गोपाल राय, विपिन पांडेय, संतोष ठाकुर, संतोष सिंह, फूलन सिंह, नीरज पांडेय, अजय पासवान, मुकेश राय, अशोक दास सहित मोरवा प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में लोजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि पूर्व मुखिया पंडित के पार्टी में आने से पार्टी काफी मजबूत होगी। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान में बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गया है।
अपराधी बेलगाम हो गये हैं। प्रशासनिक लापरवाही से बिहार में हत्या, अपराध रोजगार बन गया है। सरकार की शराब बंदी महज दिखावा बन गया है। आये दिन जहरीली शराब से मौते हो रही है। युवा वर्ग बेरोजगारी में भटककर जानलेवा नशा की ओर अग्रसर हैं। इन सब पर लगाम लगाना राज्य सरकार (State Government) की जिम्मेवारी है।
380 total views, 1 views today