एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) का प्रथम मोहनपुर शाखा सम्मेलन 14 मार्च को उक्त गांव में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व मुखिया अशोक कुमार को शाखा सचिव चुना गया।
सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक समस्तीपुर जिला (Samastipur district) कमिटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार एवं अथिति के तौर पर माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार मौजूद थे।
सम्मेलन में सोनेलाल पासवान, टुनटुन महतो, परमजीत कुमार दास, सत्यनारायण महतो, कुशो पासवान, सोनी देवी, सुनील पासवान, बिजली दास समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
सम्मेलन को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि मोहनपुर सामाजिक एवं राजनीतिक आंदोलन का केंद्र रहा है। समस्तीपुर जिले में इसकी अपनी पहचान रही है। यह जिले के राजनीति को हमेशा प्रभावित करता रहा है। इस क्षेत्र में माले का गठन एवं विस्तार पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार के नेतृत्व में हो रहा है।
उन्होंने सड़क से सदन तक भाकपा माले के संघर्षशील भूमिका को देखकर स्थानीय रहिवासियों से माले से जुड़कर जन संघर्ष की पार्टी माले को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने क्षेत्र की समस्या एवं अवश्यम्भावी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को चिंहित कर आंदोलनात्मक रुपरेखा बनाने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया।
प्रो. कुमार ने आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को गया में भाकपा माले के 11वां राज्य सम्मेलन की तैयारी में कार्यकर्ताओं से लगने का भी आह्वान किया। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
225 total views, 1 views today