प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के जोरियाधार मुहल्ला निवासी एवं सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के पूर्व कर्मी सुंदर सिंह का निधन बीते 29 अगस्त की शाम उनके पैतृक आवास में हो गया। मृतक काफी सरल स्वभाव व् मृदु भाषी थे।
दिवंगत सिंह के परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व तक वे स्वस्थ्य थे। अचानक दो दिन पूर्व तबियत बिगड़ी। परिवार जनों द्वारा उनका ईलाज कराया जा रहा था। वे एक अच्छे स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन से परिवार सहित पूरा मुहल्ला शोकाकुल है। पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित मोती रजवार, संतोष नायक आदि 30 अगस्त को उनके आवास पहुंचकर मृतक के शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। वहीं उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट में किया गया।
203 total views, 1 views today