प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली रहिवासी पूर्व सीसीएल कर्मी एवं स्वर्ण व्यवसायी हरिहर साव का 78 साल की उम्र में बीते 23 दिसंबर की रात निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार साव का रांची स्थित मेडीका अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया।दिवंगत मृदुभाषी व अच्छे स्वभाव के व्यक्तित्व थे। वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार को छोड़ गए हैं। उनका शव रांची से पैतृक स्थान अंगवाली आते ही दिवंगत की पत्नी व पारिवारिक महिला सदस्या, बच्चे, सभी का रो रोकर बुरा हाल था। पूरे मुहल्ले में शोक छाया रहा।
पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया पति गौरीनाथ कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, समाजसेवी देवब्रत जायसवाल, सचिन मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य जनों ने शोक प्रकट किया है। बताया जाता है कि 24 दिसंबर के अपराह्न स्थानीय दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट पर दिवंगत का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें काफी संख्या में रिश्तेदार, ग्रामीण, अनुयायी आदि शामिल हुए।
79 total views, 79 views today