युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में बाघमारा के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डुमरा रहिवासी गोपाल सिंह ने बाघमारा विधानसभा वासियों से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की। उनकी जनता से एक ही विनती हैं कि वे अपना वोट देकर लाखों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो को विजयी बनाना हैं।
ज्ञात रहे कि गोपाल सिंह बजरंग दल के बाघमारा प्रखंड प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद मंत्री सहित ऐतिहासिक खानूडीह रेल आंदोलन के नेतृत्वकर्ता एवं श्रीराम सेना के सुप्रीमो हैं। इसके अतिरिक्त वे सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर भी सक्रिय रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विगत 20 वर्षों से सेवा भावना से किये गये हर एक कार्य का पारिश्रमिक देने का वक्त आज जनता के पास हैं। सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न महतो की व्यवहार कुशलता, रॉबिनहुड वाली छवि और रहिवासियों के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने की जो छवि बाघमारा में दिखती है, वह किसी अन्य प्रत्याशी में नहीं दिखती है।
105 total views, 1 views today