कसमार में पूर्व एवं वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में गर्री पंचायत भवन में प्रखंड के पूर्व एवं वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन 12 फरवरी को किया गया।

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले 13 साल में तीन बार हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि यथा मुखिया, पंसस, प्रमुख व जिप सदस्य को इस कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य अथिति प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक, सह संयोजक विमल कुमार जयसवाल, तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, वरीय अधिवक्ता रामबल्लभ महतो, कुलदीप प्रजापति समेत अन्य अतिथियों ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बेरमो को जिला बनाना जरूरी है। जब तक बेरमो को जिला नहीं बनाया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। संयोजक संतोष कुमार नायक ने कहा कि पंचायती राज में किसी भी गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। वे सदैव सम्मान के हकदार होते हैं।

उन्होंने सभी से बेरमो को जिला बनाने के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ हीं कहा कि यह दशकों पुरानी मांग है, लेकिन राजनीतिक इच्छशक्ति के अभाव में अभी-तक यह सपना साकार नहीं हो सका है।

यहां अधिवक्ता रामबल्लभ महतो ने कहा कि बेरमो जिला बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है, बावजूद इसके अभी तक जिला नहीं बनना यही साबित करता है कि हम इस मामले में सजग और संगठित नहीं हैं। जिस दिन संगठित हो जाएंगे, निश्चित तौर पर हम अपनी इस मांग को पूरा कर लेंगे। कुलदीप प्रजापति ने कहा कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र कई मामलों में साधन-संपन्न है।

इसके जिला बनने से इस अनुमंडल क्षेत्र का विकास तेजी से संभव हो सकेगा। रोजगार के नये-नये अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम को विमल कुमार जयसवाल, लोकेश कुमार डे, नारायण प्रजापति, तारा देवी, विष्णुचरण महतो, वीणा देवी, अनुराधा चौबे आदि ने भी संबोधित किया।

मौके पर जगेश्वर हेंब्रम, दिलीप कुमार महतो, सिकंदर कपरदार, गंगाधर बैठा, प्रिया देवी, गुड्डू महतो, मंजू देवी, वर्षा देवी, पूनम मरांडी, पार्वती देवी, वीणा कुमारी, विनोद महतो, रेणु रंजन भारती, झबुलाल महतो, अशोक मरांडी, रामकिंकर महतो, निरंजन महतो, संतोष महतो, कमल किशोर कपरदार, सरिता देवी, मोबीन अंसारी समेत अन्य दर्जनों प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *