सीपीआई नेता बैजनाथ महतो ने की प्रेस वार्ता
फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। जैनामोड़ में पार्टी के चुनावी कार्यालय में सीपीआई के प्रत्याशी वैजनाथ महतो ने 25 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के माध्यम से पूर्व व् वर्तमान सरकार को गरीब विरोधी बताया। महतो ने कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने 5 वर्षों में राज्य के लोगों के साथ विस्थापित नीति, किसान विरोधी नीति से राज्य में महंगाई, भुखमरी, रोजगार, पलायन के शिकार होने से जनमानस निचले स्तर पर पहुंच गए थे। अब 10 माह की हेमंत सोरेन सरकार ने भी चुनाव जीतने से पूर्व जो वादा किये थे। आज भी जमीन मे नही दिखता है। जनता ठगा सा महसूस कर रहा है। सीपीआई हमेशा गरीबों, किसान, मजदूरों की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है। महतो ने कहा कि वे क्षेत्र के गरीब, किसान, मजबूर की आबाज बनना चाहते हैं। उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार हमारी जीत सुनिश्चित है।
प्रहरी संवाददाता/
396 total views, 1 views today