जीएम संरक्षक, पीओ वाशरी अध्यक्ष, सचिव अजय और कोषाध्यक्ष चुने गये सीएस प्रसाद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा मनाने को लेकर एक सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा 4 नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में श्रद्धालु और भक्तों की एक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अध्यक्ष मंडली ने की। अध्यक्ष मंडली में बालेश्वर गोप, देवेंद्र यादव, सूर्यकांत त्रिपाठी, वेदव्यास चौबे व एमएन सिंह चुने गए। संचालन विजय यादव ने किया।
आयोजित बैठक में बीते वर्ष श्रीदुर्गा पूजा का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए इस वर्ष पूजा मनाने को लेकर नई समिति का गठन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से सहयोग राशि ₹1001/- निर्धारित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं रहिवासियों ने एक स्वर में दुर्गा पूजा भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। ज्ञात हो कि, पिछले 2 वर्ष कोरोना काल के कारण पूजा में लगने वाले मेला भव्य पंडाल कहीं नहीं हो पाया था। इस वर्ष सभी जगहों का पूजा आकर्षक होगा। श्रद्धालू खुले परिवेश में पूजा मना सकेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने सर्वसम्मति से नयी समिति का गठन किया, जिसमें संरक्षक सीसीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, अध्यक्ष कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, लगातार छठवीं बार सचिव अजय कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष सीएस प्रसाद चुने गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष मंडली द्वारा धन संग्रह हेतु रसीद का विमोचन किया गया। जिसमें पहला सहयोग राशि धनेश्वर यादव, अजय कुमार सिंह, गोकुल स्वीट्स और ऑक्सफोर्ड से समिति को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, मथुरा सिंह यादव, सीएस प्रसाद, एम एन सिंह, तपेश्वर चौहान, विजय यादव, हेमंत कुमार, पवन कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, कमल कांत सिंह, राजेन्द्र यादव, राजेश पांडेय, दुलीचंद नोनिया, लाल यादव, अमनदीप सिंह, संतोष सिन्हा, राजीव पांडेय, देवाशीष आस, भीखम कुमार,आदि।
अमनदीप सिंह, सुजीत मिश्रा, राम कुमार मिश्रा, मंदिर के पुजारी रवि पांडेय, हरिहर नोनिया, बिंदु चंद हेंब्रम, श्रीकांत मिश्रा, विजय नायक, दीपक कुमार, विंदेश्वरी नोनिया, बीएन तिवारी, शशि कुमार, राज मंगल राय, सुदीप मंडल, संतोष राम गोंड, पिंटू राय, मुकेश गिरी, रवि चौहान, सुरेश राम, अश्वनी कुमार, ननका, राजू कुमार, अमन आकाश, गंगा, धनेश्वर यादव, अर्जुन करमाली सहित सैकड़ो रहिवासी लोग उपस्थित थे।
305 total views, 1 views today