प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में मेघाहातुबुरू क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने मिलकर ग्राम सुरक्षा कमेटी का गठन किया है। कमेटी का अध्यक्ष मुखिया लिपी मुंडा एवं सचिव विनिता सांडिल को बनाया गया है।
इसे लेकर 20 जनवरी को ग्राम सुरक्षा कमेटी की पहली बैठक मेघाहातुबुरू स्थित ओपेन थियेटर प्रांगण में अंजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
अंजू देवी ने बताया कि इस कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य समाज व परिवार के बीच के आपसी विवाद व झगड़ा को मिल बैठ कर समाधान कराना, असामाजिक तत्वों, गलत कार्यों तथा गतिविधियों को रोकने का प्रयास करना एवं समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक कार्य करना है।
कमेटी के अध्यक्ष मेघाहातुबुरू उत्तरी पंचायत की मुखिया, डालसा की पीएलवी को सचिव, पूर्व प्रमुख जीरेन सिंकू को कोषाध्यक्ष एवं सारंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष पंडा को संरक्षक बनाया गया है।
इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्य में अंजू देवी, तिलोत्मा महतो, यशोदा देवी, अल्पना बारीक, शायमा खातुन, लीली भंज आदि को रखा गया है। धीरे-धीरे यह कमेटी मेघाहातुबुरु को आदर्श एवं अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सभी के साथ मिलकर कार्य करेगी।
177 total views, 1 views today