डीएवी ढोरी में छात्र संसद का गठन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 26 अप्रैल को छात्र संसद का गठन किया गया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के चार सदनों क्रमशः ऋग, यर्जु, साम, अथर्व के सदन अधिकारी सहगामी क्रियाओं के प्रभारी तथा प्राचार्य सत्येंद्र कुमार मौजूद थे। विद्यालय के छात्र कप्तान शैक्षिक खेल कला व संस्कृति एवं संगीत के छात्र व छात्रा कप्तान, शैक्षिक खेल, कला व संस्कृति एवं संगीत के छात्र और छात्रा कप्तान का सर्व सम्मति से चयन किया गया।

ज्ञात हो कि डीएवी ढोरी में विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था को सम्यक एवं सुचारु ढंग से संपादित व संचालित करने में छात्र प्रतिनिधियों की भागीदारी अहम मानी जाती रही है। इसी को बनाये रखने के लिए छात्र संसद का गठन किया गया है।

इस अवसर पर वरीय संभाग से प्रार्थना मंच तक सभी चयनित छात्र-छात्राओं को सैस (पट्टा) देकर सम्मानित करते हुए प्राचार्य एस. कुमार ने कहा कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास की यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

जिसमें हमारे अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से इनमें परिवार, समाज और राष्ट्र के जिम्मेवार नागरिक बनने की भावना विकसित होगी तथा अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन में सक्रिय सहभागिता निभा पाएंगे। ऐसा उन्हें विश्वास है।

सनद रहे कि, विद्यालय अनुशासन व्यवस्था में सदन के ऋग सदन अधिकारी एल के पाल, यर्जु के डॉ शिवेंद्र कुमार, साम के वी.एन. महतो, अथर्व के डॉ एस बी नारायण है। एस. के. शर्मा संयोजक तथा अशोक पाल सहगामी के प्रभारी हैं।

जानकारी के अनुसार वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप सभी छात्र-छात्राओं को चार ग्रुप (सदन) में बांटकर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक व सहगामी क्रियाओं का आयोजन विद्यालय परिसर में समय-समय पर किया जाता रहा है। सभी सदनों के बच्चों का नाम संजना कुमारी, दीपिका, साक्षी सिंह, श्रेया कुमारी, जोया कुमारी, नेहा दत्ता, अंशु कुमारी, आदि।

नफीसा सोनिया, प्रवीण, श्वेता कुमारी, वर्षा, बादल प्रसाद, नायक आशीष कुमार, कुशाल कुमार, पवन कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, आयुष राज, राहुल यादव, संतोष भगत, करण कुमार, नमन अग्रवाल, अभय, पाठक अभिजीत, बावरी इत्यादि का सभी सदनों में चयन किया गया, जो एकादश कक्षा के छात्र-छात्राएं हैं।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *