रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर में विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया।
इस दौरान आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से रवि कुमार राय को अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में उपाध्यक्ष अफसाना प्रवीण, सदस्य मंजू देवी, रोमा देवी, सबीना प्रवीण, शांति देवी, पूजा देवी, काजल कुमारी, हर्षलाल महतो, सुबल चन्द्र धर, गिरीश मुंडा तथा अनिल कुमार बनाए गए।
इस दौरान निर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार राय ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से विद्यालय में लागू करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन तथा शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जाएगा।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार, शिक्षक गंगाराम रवानी, गौरीनाथ महतो, सुनीता देवी, सरिता देवी सहित आम ग्रामीण तथा अभिवावकगण उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today