धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बानासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीते 14 मई को विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा एनएसएस इकाई का गठन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन होना महाविद्यालय के सचिव राम प्रकाश भाई पटेल का प्रशिक्षुओं को सामाजिक दायित्ववान नागरिक बनाने की सोच का परिदृश्य है।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाविद्यालय की एनएसएस को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुमारी स्वर्णा मिश्रा ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्य एवं महत्व पर अपना विचार रखा।
मौके पर प्राचार्य डॉ सुनिल कुमार चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि मानव सेवा भावना की जागृति राष्ट्रीय एकता, नेतृत्व क्षमता के विकास में एनएसएस का महवपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व योगाअभ्यास एवं योग पर चर्चा विशेष रही। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रो. ओमकार नाथ शर्मा ने किया।
मौके पर प्रो. बबली कुमारी, प्रो. संजय चौरसिया, प्रो. वीरेंद्र देव, प्रो. अशोक कुमार झा, प्रो. शशि भूषण देव, संतोष कुमार महतो, विनोद कुमार महतो, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रकाश एवं सभी सत्रों के बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित थे।
410 total views, 1 views today