नयी कमिटी गठन पर प्रधानाध्यापक ने जतायी असहमति
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में 28 मार्च को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नई प्रबंध समिति का गठन किया गया। बैठक में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे। प्रधानाध्यापक ने नयी समिति के गठन पर असहमति जतायी हैं।
जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव किंचित कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। तब से विद्यालय यों ही येन केन प्रकारेण चलता आ रहा था। अध्यक्ष ने अपने त्याग पत्र में विद्यालय को विधि संगत संचालन करने की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष को दे रखी थी। तब से विद्यालय उन्ही के देख रेख मे चलता रहा था।
इस बीच 28 मार्च को विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पांजलि नंदी के मार्गदर्शन में विद्यालय में विद्यालय प्रभारी मुक्ता कुमारी की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक बुलाकर नई विद्यालय प्रबंध समिति का विधिवत गठन किया गया।
नई समिति में अध्यक्ष पद के लिए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पांजलि नंदी, सचिव श्याम बिहारी सिंह दिनकर एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरपी सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि शैलेन्द्र मुखी, शिक्षक प्रतिनिधि साजेश कुमार को बनाया गया हैं, जबकि कोषाध्यक्ष के पद को सुरक्षित रखा गया है।
बैठक में उपरोक्त के अलावे माकपा नेता भागीरथ शर्मा, शिक्षक युगल किशोर झा, अनिता सिंह, रीता कुमारी, वीरमणि पांडेय, राजेश्वरी आदि शामिल थे। वहीं प्रधानाध्यापक किंचित कारणों से बैठक में उपस्थित नही हो सके।
इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरपी सिंह ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में वगैर सहमति के स्कूल के कुछेक शिक्षकों ने विद्यालय में अपने पसंदीदा लोगों को चुपके से बुलाकर कमिटी का गठन कर न्यूज छपवाने की हिमाकत की है, आदि।
जो स्कूल हित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कमिटी के गठन करने का अधिकार प्रधानाध्यापक का होता है। उन्होंने इस तथाकथित कमिटी के गठन प्रक्रिया पर असहमत व्यक्त किया हैं।
152 total views, 1 views today