अध्यक्ष भैरव लाल प्रजापति सचिव बीके श्रीवास्तव बने
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की एक बैठक 5 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वांग वाशरी शाखा कमिटी का गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार यूनियन के वाशरी शाखा कोषाध्यक्ष जगदीश साव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह और पर्यवेक्षक के रूप में अशोक कुमार ओझा मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से स्वांग वाशरी शाखा का पुनर्गठन किया गया, जिसमें भैरव लाल प्रजापति को अध्यक्ष, बीके श्रीवास्तव को सचिव बनाया गया।
इस मौके पर रविंद्र कुमार पांडेय, मोहम्मद नूर अंसारी, डीडी गिरी, हीरालाल कुमार, भैरव लाल प्रजापति, जगदयाल नोनिया, ननका, भीम पासवान, बिगो मुंडा, मेहतरु राम, मोहम्मद तौकीर आलम, अशोक कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद थे।
653 total views, 1 views today