प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar Police station) के हद में अंगवाली मोमिन टोला में इस बार मुहर्रम सादगी से मनाये जाने को लेकर मुहर्रम कमिटी का गठन किया गया।
जिसमे सदर इबरार अहमद, सचिव जियाउद्दीन सफायत सहित आलेनबी, गुलाम, आविद, हैदर, जाबिद, इकबाल, यूसुफ आदि शामिल हैं।
इधर ताजिया निर्माण में गुलाम शफीउल्ला, तनवीर, गुलाम, मुर्तुजा, सोनू, हैदर, जियाउल, आलेनबी आदि एवं जंगी दस्ते सजाने में सफायत अंसारी, मुर्तजा, राजा बाबू, फैजान, सराफत, गुलाम, इसराफिल, जिब्रान, साकिब, वारिस, मासूम रजवार, गुडु, सोनू आदि शामिल हैं।
ये सभी रात से ही दौड़ लगा रहे हैं। यहां पर आपसी तनाव होने के कारण पुलिस प्रशासन की नजर इस ओर है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
248 total views, 1 views today