सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के कैलाश नगर में कोल्हान प्रमंडल पान तांती कल्याण समिति का गठन किया गया। गुवा के संगठन की मजबूती के लिए कैलाश नगर कमिटी का गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार यह गठन प्रक्रिया कोल्हान प्रमंडल पान तांती कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर दास कि अध्यक्षता में रखी गयी। इसके तहत समाज की एकजुटता और विचार को आगे बढ़ाने पर चर्चा किया गया। साथ ही सभी समाज के रहिवासियों को प्रस्तावित कर दायित्व का सर्व सहमति से निर्वाचन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पान तांती कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश दास, उपाध्यक्ष मनोज तांती, सचिव शंकर दास, उप सचिव सताक्षी दास, कोषाध्यक्ष मीना दास, उप कोषाध्यक्ष मोहिनी दास, संगठन मंत्री विजय दास का चयन किया गया। इस दौरान निर्वाचित सभी समाज के सदस्यों का माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बैठक में विश्वजीत तांती, बंसीधर तांती, विश्वनाथ तांती, दाशरथि तांती, मुन्ना तांती, गोरखा दास, सूरज पान, सुदीप दास, जानकी देवी, बीना देवी सहित काफी संख्या में पान तांती समाज के रहिवासी मौजूद थे।
179 total views, 1 views today