प्रमोद कुमार सिंह बनाए गए विद्यालय सचिव
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक द्वारा बोकारो जिला के हद में कथारा उच्च विद्यालय की पुरानी प्रबंध कार्यकारिणी को भंग कर नये कार्यकारिणी का गठन किया गया है। विधायक द्वारा बेरमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को कथारा उच्च विद्यालय का सचिव बनाया गया है।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने संवैधानिक प्रदत्त अधिकारों के तहत कथारा उच्च विद्यालय के वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी को भंग करते हुए बीते 24 दिसंबर को कार्यालय आदेश संख्या केजे/बीओ/24-25/4085 जारी कर नई प्रबंध कार्यकारिणी समिति का तत्काल प्रभाव से गठन किया गया है।
जिसके अध्यक्ष विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह), सचिव प्रमोद कुमार सिंह, सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षाविद् व् सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह संस्थापक कथारा उच्च विद्यालय राजेश्वर प्रसाद, दानदाता सीसीएल कथारा क्षेत्र के कार्मिक पदाधिकारी तथा अभिभावक प्रतिनिधि जिनके बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं को बनाया गया है।
विधायक द्वारा बोकारो जिला उपायुक्त सहित उपरोक्त को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि नये कार्यकारिणी आगामी एक जनवरी 2025 से प्रभावी माना जायेगा। साथ हीं उन्होंने नये सचिव को निर्देश दिया गया है कि पदभार ग्रहण करने के साथ हीं उक्त विद्यालय का पिछले तीन वर्ष का आय-व्यय का लेखा जोखा का अंकेक्षण कराएं। इसके अलावा यथाशीघ्र विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
106 total views, 2 views today