एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा की अध्यक्षता में 6 मई को शिशु सभा कर कन्या भारती का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने चयनित दायित्व वान बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कन्या भारती गठन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ आचार्या पुष्पा सिन्हा, कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, शैल बाला कुमारी, कन्या भारती प्रमुख संजू ठाकुर, प्रियंका कुमारी, अनुपमा झा, इंदु सिन्हा, राजेंद्र पांडेय, वीणा कुमारी, विभा सिंह, एकता कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।
यहां सर्वसम्मति से कन्या भारती की अध्यक्ष श्वेता कुमारी कक्षा दशम, उपाध्यक्ष मेघा कुमारी कक्षा नवम, मंत्री लक्ष्मी कुमारी कक्षा दशम, सह मंत्री स्वाति गुप्ता कक्षा अष्टम, सेनापति कंचन कुमारी और पायल कुमारी कक्षा नवम एवं सह सेनापति अनन्या कुमारी कक्षा अष्टम के रूप में निर्वाचन की गयी।
कन्या भारती की चयनित बहने विद्यालय संबंधी कार्य एवं गतिविधियों के संचालन में सहयोग करेंगे ऐसी अपेक्षा है। प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा ने चयनित दायित्व वान बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ दीदी पुष्पा सिन्हा ने कन्या भारती के दायित्व को समझाते हुए कहा कि इन दायित्वों से विद्यालय की गतिविधि सुचारू रूप से चलती है। यहां बहनें सर्वगुण संपन्न हो एवं अध्ययन के पश्चात अपने कार्य क्षेत्र में सहयोग कर सकें, इसलिए इन दायित्वों को दिया जाता है।
541 total views, 1 views today