एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 23 मई को कन्या भारती का गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह की अध्यक्षता में बाल सभा कर कन्या भारती का गठन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ वंदना एवं दीप प्रज्वलन से विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा ने किया। इसमें प्रमुख रूप से कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, शैल बाला कुमारी, विभा सिंह, प्रीति प्रेरणा सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
यहां सर्वसम्मति से कन्या भारती की प्रधानमंत्री स्वाति कुमारी, सेनापति अदिति मिश्रा, सह -सेनापति वीणा कुमारी के रूप में निर्वाचित की गयी। कन्या भारती की चयनित बहने विद्यालय संबंधी कार्य एवं गतिविधियों के संचालन में सहयोग करेंगे, ऐसी अपेक्षा है। सचिव धीरज कुमार पांडेय ने चयनित दायित्ववान बहनों को शुभकामनाएं दी।
कन्या भारती गठन के अवसर पर प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने कन्या भारती के दायित्व को समझाते हुए कहा कि इन दायित्वों से विद्यालय की गतिविधि सुचारू रूप से चलती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दायित्ववान बनाने से राष्ट्र की नई पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यहां बहनें सर्वगुण संपन्न हो एवं अध्ययन के पश्चात अपने कार्य क्षेत्र में सहयोग कर सकें, इसलिए इन दायित्वों को दिया जाता है।
128 total views, 1 views today