रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में पोंडा पंचायत में 25 फरवरी को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की बैठक कोचागोडा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण के मैदान में आयोजित किया गया।
जेबीकेएसएस द्वारा आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में महिला पुरुष रहिवासी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार पोंडा पंचायत के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कोचागोड़ा में आयोजित जेबीकेएसएस की बैठक में प्रभारी का गठन किया गया। जिसमें मणिलाल को प्रभारी बनाया गया। वहीं मिडिया प्रभारी मनोज कुमार, शेखर कुमार, संरक्षक जेठु महतो, कृति महतो, नेपाल कुमार महतो को चुना गया।
उक्त बैठक में आगामी गिरिडीह लोकसभा चुनाव हेतु पोंडा पंचायत प्रभारी एवं सह प्रभारी एवं संयोजक व मीडिया प्रभारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। मौके पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक सह प्रभारी अमरेश कुमार महतो, कसमार प्रखंड जोनल प्रभारी भुवनेश्वर महतो, मनोज कुमार, संजय कुमार, प्रहलाद कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, मुकुंद, ठूपन महतो, कपिलेश्वर, विनय कुमार, सुलोचना देवी, झानूर देवी, केसावती देवी, पूनम देवी, उर्मिला देवी, कृति चंद्र महतो, नेपाल महतो, आदि।
पूनम कुमारी, सुकांति देवी, पूनम देवी, रिंकी देवी, गीता देवी, आलोक देवी, प्रेमलता देवी, कुरमी देवी, लालजी महतो, नागेश्वर महतो, शांति राम, गुड्डू महतो आदि उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में टाइगर जयराम महतो को भारी मतों से जीत दिलाएंगे और दिल्ली भेज कर झारखंड के जल, जंगल, जमीन समस्याओं का निराकरण करेंगे। साथ हीं जल जंगल जमीन कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने का काम करेंगे।
87 total views, 1 views today