पदेन तीन पद सहित 18 नये सदस्य बने
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (झारखंड)के आदेशानुसार जगह जगह जन आरोग्य समिति का गठन किया जा रहा है।
इस क्रम में बोकारो जिला के हद में प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार द्वारा 15 जुलाई को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने की।
जानकारी के अनुसार बैठक में हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र के लिए जन आरोग्य समिति का गठन सर्वसम्मति से विभागीय निर्देशानुसार किया गया। समिति गठन का नेतृत्व प्रखंड बीटीटी समरी देवी ने किया।
गठित आरोग्य कमिटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र कपरदार (मुखिया), उपाध्यक्ष प्रखंड सीएचसी पेटरवार के प्रभारी डाक्टर अल्वेल केरकेट्टा, सचिव सीएचओ शीला कुमारी, सक्रिय सदस्य में अंगवाली दक्षिणी के मुखिया अनिता सोरेन, संजय कपरदार (भीएचएसएनसी), किरण देवी, उषा देवी (सहिया), सुमन देवी (एसएचजी), आदि।
शिक्षक दीपक कपरदार, एएनएम प्रतिभा कुमारी, बबीता कुमारी के अलावे आमंत्रित सदस्यों में वरीय नागरिक अजीत जयसवाल, ग्रामीण संतोष पाल, मोहन रजवार, करमचंद प्रग्नेत (एनएसभी), तालिका देवी (सखी दीदी), आंगनवाड़ी सेविका में सुनीता देवी, अनिता देवी आदि चुनी गई।
मौके पर पंसस बोबी देवी, उपमुखिया रियाज अहमद, वार्ड सदस्य विवेक मिश्रा, प्रसादी कपरदार, शिवकुमार चटर्जी, भोला राज, अजीत रविदास, मनोज रविदास, रोकी कमार, गौतम पाल, आले नबी अंसारी, उमाशंकर साव आदि अपनी वार्ड सदस्यों की ओर से उपस्थित थे।
295 total views, 1 views today