प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के स्मार्ट ड्रीम एकेडमी रामा कॉम्प्लेक्स में 29 जनवरी को इप्टा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नई कमिटी का गठन किया गया।
रामदेव विश्वबंधु व धरणीधर प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में इंडियन पीपल थियेटर एसोसिएशन(इप्टा) गिरिडीह की नई जिला इकाई का गठन राज्य सचिव प्रेम प्रकाश की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में धरणीधर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रामदेव विश्वबंधु, उपाध्यक्ष के रूप में बैजनाथ बैजू और प्रीति भास्कर, कोषाध्यक्ष के रूप में निशांत भास्कर तथा सचिव के रूप में महेश ‘अमन’ का चयन किया गया।
वही इप्टा की बैठक में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आकाश लाल, अतुल लाभ, तरुण सिंह, आदित्य, प्रगति, रानी, रौनक, राहुल, ऋतु तथा परवेज़ शीतल का चयन किया गया।
इसके उपरांत उपस्थित इप्टा कलाकारों द्वारा अम्बेडकर चौक पर महेश अमन लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘पैसा’ का सफल मंचन किया गया। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। उक्त नाटक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्थानीय रहिवासियों ने कहा कि होता तो यही है पर मानते कौन हैं।
इस अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) झारखंड के राज्य सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि आज धर्म की राजनीति हो रही है, कर्म की नहीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रखर समाजवाद चिंतक प्रीति भास्कर ने किया।
169 total views, 1 views today