हरिहर क्षेत्र पंच कोसी परिक्रमा आयोजन समिति का गठन

परिक्रमा की तिथि 2 दिसम्बर पर बनी आम सहमति

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। हिंदू जागरण मंच द्वारा आगामी दो दिसंबर को आयोजित होने वाले हरिहर क्षेत्र पंच कोसी परिक्रमा के सफल संचालन के लिए बीते 2 सितंबर की शाम सर्वसम्मति से हरिहरक्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा आयोजन समिति का गठन किया गया। साथ ही दो दिसम्बर की पूर्व घोषित परिक्रमा तिथि पर भी सभी संतों की सहमति मिल गई है।

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद सिंह यादव ने 3 सितंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिला के हद में सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर लघु सत्संग भवन में आयोजित बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल सिंह ने की।

उन्होंने कहा कि हरिहर क्षेत्र पंच कोसी परिक्रमा की पूर्व तय तिथि का इस बैठक में सभी ने एक स्वर से समर्थन किया। इसके लिए माघ शीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि घोषित की गई है जो अंग्रेजी तिथि के अनुसार आगामी दो दिसंबर है। बताया कि पंच कोसी परिक्रमा के पहले से रुट निर्धारण है। उसमें थोड़ी बहुत परिवर्तन का सुझाव आया है, जिस पर विचार किया जा रहा है।

बताया गया कि पंच कोसी परिक्रमा परिवर्तन का सुझाव के अनुसार हरिहरनाथ कॉलोनी सोनपुर आदम होकर गांधी चौक से शहीद महेश्वर चौक की ओर से भी जाया जा सकता है। एक सुझाव है कि सीधे सिद्धनाथ चौक से चिड़ियां बाजार होते हुए यात्रा आरंभ हो। यह बहुत बड़ी बात नहीं है। इस पर अगली बैठक में सहमति बन जायेगी।

पंचकोसी परिक्रमा में सोनपुर गांव, कौनहारा पथ, रामचौरा मंदिर, कौनहारा घाट, विशालेश्वर मंदिर सीढ़ी घाट पथ पुराने गंडक पुल का निर्धारण किया गया है। जिसकी सूचना संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को लिखित रुप से देने का निर्णय लिया गया।

संपन्न बैठक में धर्म जागरण समन्वय के डॉ अवधेश कुमार, अमर कुशवाहा, मनीष (हाजीपुर), शंभु नाथ सिंह, सोनू कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, यशवंत कुमार, राजू सिंह, लाल बाबू पटेल आदि की सहभागिता रही।

बताया जाता है कि पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए करीब एक दर्जन हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच के संस्थापक एवं सक्रिय स्वयंसेवी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद सिंह यादव ने की।

बैठक में संत मिश्री बाबा, बाल योगी संत राम प्रकाश दास, त्रिलोकी राय (कौनहारा घाट, हाजीपुर), नवीन कुमार सिंह, राम विनोद राय, बुटन हाजरा, राजा राम सहनी सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। बैठक में गहन विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरिहरक्षेत्र पंच कोसी यात्रा का एकत्रीकरण बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 2 दिसंबर को सुबह 7 बजे होगा।

सुबह आठ बजे यात्रा में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा के साथ यह पंच कोसी परिक्रमा महीनदी किनारे हरिहरनाथ जेपी सेतु पथ पर थोड़ा दूर चलकर दक्षिण से उत्तर की ओर सड़क से मीना बाजार, छत्रपति रोड, सिद्धनाथ चौक, चिड़िया बाजार रोड होते शहीद महेश्वर चौक, गज ग्राह चौक, पुराने गंडक पुल होते हुए जौहरी बाजार और त्रिमूर्ति चौक से हाजीपुर कौनहारा रोड की नखास होते हुए कौनहारा चौराहे से रामचौरा पहुंचेगा।

जहां परिक्रमा यात्रा में शामिल भक्त भगवान श्रीराम के चरण चिन्ह की परिक्रमा कर सकेंगे। यहां से कौनहारा घाट पर जलभरी के बाद विशालेश्वर मंदिर दर्शन करते हुए सीढ़ी घाट, जी ए इंटर कालेज होते पुराने गंडक पुल से गज ग्राह चौक होते गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम सहित सभी मठ मंदिरों के संतों और पुजारियों का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए हरिहर क्षेत्र पंच कोसी यात्रा बाबा हरिहरनाथ में जाकर समाप्त हो जायेगा।

यहीं पर भंडारा होगा। बाहर से आए संतों को ठहरने के लिए सात धर्म स्थानों को चिन्हित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंच कोसी यात्रा में डीजे नहीं बजेंगे। इसके स्थान पर मानर, मृदंग, सिंघा, तुरही और कीर्तन मंडली होंगे। गाड़ियों के ठहराव के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।

 

 259 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *