प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार बीडीओ के पत्रांक 1531 के आलोक में 22 अगस्त को अंगवाली उच्च विद्यालय में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा एलेक्ट्रल लीट्रेसी क्लब का गठन किया गया।
इस अवसर पर अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिव बरूण कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में आयोजित कार्यक्रम में आगामी चुनाव के मद्देनजर बीएलओ का प्रशिक्षण के साथ ही एलेक्ट्रल लीट्रेसी क्लब का गठन भी किया गया। प्रशिक्षक पंचायत सचिव ठाकुर एवं नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ कर रहे थे। मौके पर शिक्षक चिंतामणि नायक, शिल्पा कुमारी, निभा आइंद, हेमंत मिश्रा, हेमंतो सहित वर्ग नवम व दशम के छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today