ढ़ोरी रिजनल अस्पताल कॉलोनी युवा संघ कार्यकरणी समिति का गठन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के ढ़ोरी रिजनल अस्पताल कॉलोनी के विकास को लेकर स्थानीय रहिवासियों ने शिव मंदिर परिसर में 19 जुलाई को एक आवश्यक बैठक की। यहां उक्त कॉलोनी के विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे सर्वसम्मति से कॉलोनी की विकास के लिए युवा संघ रीजनल कमिटी का गठन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से उदय कुमार सिंह को अध्यक्ष, रमेश मिश्रा को सचिव, शकील अख्तर को कोषाध्यक्ष तथा संदीप कुमार महतो व् अभिषेक कुमार को संगठन सचिव चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य में मुकेश मिश्रा, दशरथ उरांव, अमित सिंह, विक्रम कुमार, आतिफ अंसारी, चुनचुन सिंह, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, ईशा करण, सोनू कुमार तथा सन्नी कुमार को बनाया गया।

कॉलोनीवासियों ने सभी के हितार्थ कार्य की आशा व्यक्त करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। कमिटि के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि कमिटि का मुख्य उद्देश्य कॉलोनी का विकास करना है, जिसमे कॉलोनी को स्वच्छ तथा हरा भरा रखना मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के नागरिकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी का मंदिर सौन्दर्यीकरण, सड़क निर्माण, नाला पर स्लैव, सड़क के किनारे झाड़ी की सफाई, सामुदायिक भवन का निर्माण, स्कूल के पास मंदिर में शेड का निर्माण, स्कूल और सामुदायिक भवन की मरम्मती, ग्वाला पट्टी में सरस्वती प्रांगण का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता है। कहा कि नगर परिषद, सीसीएल और स्थानीय विधायक के समक्ष समस्या को रखकर निराकरण का प्रयास किया जायेगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा चूल्हन सिंह, शंकर दयाल सिंह, बिनोद सिंह, अजय झा, अरुण सिंह, राजीव महतो, दशरथ यादव, शिव कुमार, बबलू यादव, विक्रम राम, संदीप कुमार, राजा कुमार हरी, सहदेव पासवान, बिरजू राम, जतन दास, छोटका बहादुर, राजेश राम, राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।

 116 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *