प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो स्थित माँ बागेश्वरी मंदिर के समीप बाजारटांड़ में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को जेबीकेएसएस द्वारा पंचायत विस्तार को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जेबीकेएसएस के धर्मवीर पांडेय तथा संचालन रामचंद्र राम ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष धर्मवीर पांडेय, संरक्षक जीतन महतो, सचिव गंगाधर कुमार महतो, कोषाध्यक्ष सनी कुमार महतो, उपाध्यक्ष शेख असलम,भोला साव, इंद्रजीत पांडेय, रामचंद्र राम, सह सचिव विशाल भुइया, विशेश्वर महतो, सह कोषाध्यक्ष विशेश्वर कुमार महतो, मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी देव कुमार पांडेय, उमेश कुमार महतो बनाये गये।
बैठक में मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के चतरा जिला प्रभारी सह बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी महेंद्र उर्फ माही पटेल, शेख रजा, मो. असलम, शाजिद खान, ईश्वर कुमार महतो, नवीन महतो, विष्णु पांडेय, राजेश कुमार यादव, राहुल पांडेय, टिंकू ठाकुर, संतोष कुमार महतो, दिनेश राणा, विशाल कुमार, आदि।
धनराज सिंह, अशोक भुइया, महेश सिंह, शिवम भुईया, शेख सागर, अजय यादव, योगेन्द्र यादव, पिंटु यादव, जय नारायण महतो, शेख आशिक, धीरज कुमार महतो समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today