एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एटक से संबद्ध ट्रेड यूनियन अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ कथारा महाप्रबंधक कार्यालय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष शैलेश प्रसाद तथा धनंजय कुमार सचिव बनाए गए।
उक्त जानकारी देते हुए 19 दिसंबर को संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार (Secretary Sachin Kumar) ने बताया कि संघ के महासचिव सतीश कुमार सिन्हा द्वारा जारी पत्र के माध्यम से अखिल झारखंड (Jharkhand) कोयला श्रमिक संघ जीएम यूनिट का गठन किया गया। इसे लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक रोशनलाल चौधरी की उपस्थिति में बीते 17 दिसंबर को बैठक किया गया था।
जिसमें सर्वसम्मति से शैलेश प्रसाद को अध्यक्ष, अजय कुमार मंडल को उपाध्यक्ष, धनंजय कुमार को सचिव, ईश्वर प्रसाद बेलदार को सह सचिव तथा चेतन गोप को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा भागीरथ सिंह, शुकर हरि, विक्रम कुमार, हरी मुंडा, कलावती देवी, लेखेश्वरी देवी, कुंती देवी, रामचंद्र सिंह तथा अजय गोप को कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।
यूनियन द्वारा पत्र की प्रति सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अलावे निदेशक कार्मिक, क्षेत्रीय श्रमायुक्त, कथारा ओपी प्रभारी, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी, क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी आदि को प्रेषित किया गया है।
265 total views, 1 views today