अकाल तख्त साहिब अमृतसर के निर्देश पर चास गुरुद्वारा में नई कमेटी का गठन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा चास में 5 मई को 11 सदस्यों की नई कमेटी का गठन किया गया। उक्त जानकारी ब्लड मैन हरवंश सिंह सलूजा ने दी।

सलूजा ने बताया कि बीते माह 10 अप्रैल को श्रीअकाल तख्त साहिब अमृतसर के आदेशानुसार 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। अकाल तख्त के निर्देश पर धर्म प्रचारक भाई चरणजीत सिंह की देखरेख में 11 सदस्यों की कमेटी पहले अमृत पान कराने के उपरांत अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव किया गया।

सलूजा ने बताया कि धर्म प्रचारक भाई चरणजीत सिंह की मौजूदगी में 11 सदस्यों की उपस्थिति में सभी की सहमति से अध्यक्ष पद के लिए सरदार जसमीत सिंह सोढ़ी, उपाध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह, सचिव सरदार सतनाम सिंह, उपसचिव सरदार मनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह, उप कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार हरबंस सिंह सलूजा एवं उप चेयरमैन सरदार साहिब सिंह को मनोनीत किया गया।

वही निगरानी कमेटी की अध्यक्ष पद के लिए बीबी अमरजीत कौर, उपाध्यक्ष पद के लिए बीबी राजवंत कौर एवं बीबी जसबीर कौर को मनोनीत किया गया। बताया गया कि कमेटी के नए सदस्यों के साथ कुल 58 सिखों ने अमृत पान किया।

इस अवसर पर धर्म प्रचारक भाई चरणजीत सिंह ने कहा की श्रीअकाल तख्त साहिब अमृतसर के आदेशानुसार आज नई कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सरदार तरसेम सिंह एवं सरदार भवनीत सिंह बिंद्रा का सराहनीय सहयोग रहा है।उन्होंने नई कमेटी को शुभकामना देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नई कमेटी गुरुद्वारा के सभी कार्यक्रमों का संचालन सुचारु रूप से करेगी।

 

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *