एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की एक ऑनलाइन बैठक गूगल मीट पर आयोजित की गई। जिसमें संस्था से जुड़े नए सदस्यों का आपसी परिचय किया गया।
फैम के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम गाड़िया और प्रदेश महासचिव दीपेश निराला ने 11 सब-कमिटियों के गठन की घोषणा की, जिसका प्रभार 11 चेयरमैन को दिया गया, जो जल्द अपनी-अपनी कार्यकारिणी गठित कर संस्था के कार्यों को संपादित करेंगे।
फैम नगरपालिका सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार रमण शर्मा को, फैम लॉ एंड आर्डर सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार सत्येंद्र प्रसाद सिंह को, फैम मेंबर एक्सटेंशन सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार जसविंदर सिंह को, फैम ट्रांसपोर्ट सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार नीरज कुमार ग्रोवर को, आदि।
फैम बिज़नस को-आर्डिनेशन सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार अनीश कुमार सिंह को, फैम प्रेस-मीडिया सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार विनोद जैन बेगवानी को, फैम एफएमसीजी बिजनेस सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार मनोज कुमार गोयल को, आदि।
फैम प्रोफेशनल सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार बिनोद कुमार बख्शी को, फैम इंडस्ट्रियल सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार विजय कुमार महतो को, फैम डिजिटल एंड सोशल मीडिया कैंपेन सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार अनुराग कुमार को तथा फैम बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल रिलेटेड सब-कमिटी के चेयरमैन का प्रभार संतोष उरांव को देने की घोषणा की गयी।
फैम के पदाधिकारियों ने उक्त नवनियुक्त 11 चेयरमैन को बधाई दी और उक्त 11 चेयरमैन ने संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उक्त 11 सब-कमिटी फैम झारखंड के उद्देश्यों के अनुकूल व्यापारी, उद्यमी, प्रोफेशनल, सर्विस प्रोवाइडर और ट्रेड यूनियन के लिए काम करेगी। उनको अपने-अपने सब-कमिटी के तहत उन्हें जोड़ने का प्रयास करेंगी, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर 19 जून को आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम गाड़िया, प्रदेश महासचिव दीपेश निराला, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सुमन सहित संस्था के रमण शर्मा, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, जसविंदर सिंह, नीरज कुमार ग्रोवर, अनीस कुमार सिंह, विनोद जैन बेगवानी, मनोज कुमार गोयल, बिनोद कुमार बख्शी, विजय कुमार महतो, अनुराग गुप्ता, संतोष उरांव, पूनम प्रजापति, भूपिंदर सिंह जग्गी आदि सदस्यगण उपस्थित हुए।
216 total views, 1 views today