ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में छठ घाट सड़क का निर्माण का स्थानीय पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय द्वारा 6 जनवरी को विधिवत शुरुआत किया गया। छठ घाट सड़क का निर्माण कार्य पूजा अर्चना नारियल फोड़ कर प्रारंभ कराया गया।
मालूम हो कि लगभग 45 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण होना है। छठ घाट में आने जाने वाले छठ वर्ती एवं श्रद्धालुओं को जर्जर सड़क होने के कारण काफी कठिनाई होती थी। यहां लगभग 25 सौ फिट सड़क एवं तीन सौ फिट गार्डवाल का निर्माण होना है। गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो द्वारा चुनाव पूर्व छठ घाट सड़क का शिलान्यास किया गया था। परन्तु कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा स्थानीय रहिवासी पुष्पा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, तेजनारायण तिवारी, सरोज कुमार, पंकज पाठक, केदार यादव, घनश्याम यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
39 total views, 2 views today