पिछरी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का विधिवत समापन

शोभा-यात्रा एवं भंडारे में उमरी भारी भीड़

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी गांव में स्थानीय निवासी गुलचंद उर्फ गोलू मिश्रा की अगुवाई एवं सानिध्य में स्थानीय श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में बीते 16 नवंबर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का समापन 23 नवंबर को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न हो गया।

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के वृंदावन से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचिक देवी प्रतिभा के मुखारविंद से बीते 16 से 22 नवंबर तक श्रीमद् भागवत पुराण की मार्मिक कथा सुनकर श्रद्धालु धर्म अनुरागियों को गदगद हो गये। इस दौरान कथा वाचिक देवी प्रतिभा ने सात दिनों तक अपनी मृत्यु का दिन गिन रहे राजा परीक्षित को सुखदेव मुनि द्वारा सुनाए गए कई मार्मिक कथाओं का बेबाक विश्लेषण किया। कथा श्रवण कर सभी भावविभोर हो उठे।

इस अवसर पर कथा श्रवण में पिछरी सहित निकटस्थ फुसरो, करगली, मकोली, तांतरी, तुपकडीह, जैनामोड़, अंगवाली सहित कई ग्रामीण व् शहरी क्षेत्र के महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग कथा को बड़े चाव से श्रवण किया।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के अवसर पर आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी के सहायक शिक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व में कई झांकी निकाली गई, जिसमे श्रीकृष्ण के पिता बासुदेव एवं सुदामा की भूमिका में अंगवाली के ही एक सरकारी कर्मी संतोष प्रसाद नायक द्वारा जीवंत भूमिका निभाई गई।

कथा के अंतिम दिन बीते 22 नवंबर को अपराह्न रथ पर सवार सुसज्जित कृष्ण, राधा एवं कथा वाचिक देवी प्रतिभा को नगर भ्रमण कराया गया। रथ पर आयोजक गुलचंद उर्फ गोलू एवं उनकी धर्मपत्नी राधिका देवी भी सवार थी।

शोभा-यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक, युवतियां, बच्चे साथ चल रहे थे। वहीं 23 नवंबर को हवन आदि अनुष्ठान उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका लुफ्त हजारों श्रद्धालुओं ने उठाए।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *