बंगाल के पुरुलिया एवं झारखंड के गायछंदा के वैष्टमदल हुए शामिल
ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के सार्वजनिक मंडपवारी चौक स्थित श्रीहरिमंदिर में अक्षय तृतीया तिथि 10 मई को 72 घंटे की तीन दिवसीय बांग्ला संकीर्तन हरिबोल का विधिवत शुरुआत की गई।
मंदिर के पुजारी आचार्य संतोष चटर्जी ने रामपद चटर्जी, राजेश चटर्जी, आनंद चटर्जी के साथ पूजा पाठ की रस्म के उपरांत दिन दस बजे के पूर्व हरिबोल अनुष्ठान प्रारंभ कराया।
जानकारी के अनुसार हरिबोल बांग्ला संकीर्तन की शुरुआत झारखंड के गायछंदा के वैष्टमदल सदस्य अश्विनी दास, तारा पोदो, मानपुरन गोसाई, मधुसूदन, बहादुर दास, राजन, सुजीत गोस्वामी, बिनोद गोसाई आदि वैष्णव द्वारा किया गया।
संध्या काल में उपरोक्त टोली के अलावे पुरुलिया से आए डीजे संकीर्तन मंडली के संचालक अमित कालिंदी के नेतृत्व में गायिका सारथी देवी, लालन धीबर, विश्वजीत, सूधन आदि वैष्टम दल ने हरि संकीर्तन का रंग जमाया।
प्रातः शुरुआत के मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, श्रद्धालु विवेक कुमार मिश्रा सपत्नीक, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, देवब्रत जयसवाल, सत्यजीत मिश्रा, दामोदर मिश्रा, दुलाल पाल, बैजनाथ पाल, अंगेज मिश्रा, संतन मिश्रा, अंजनी पाल, गौतम पाल, प्रकाश मिश्रा, ओपिन डे, सुखदेव मिश्रा, गौरी डे, तुलसी नायक सहित कई श्रद्धालू उपस्थित होकर संकीर्तन में शामिल होकर मंदिर की परिक्रमा भी किए। बताया जाता है कि रात्रि कार्यक्रम को देखने पुरुषो से अधिक महिलाएं दर्शक दीर्घा में शामिल थी।
218 total views, 1 views today