रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के हिसीम में 24 जून को आयोजित होने वाला वन सुरक्षा सम्मेलन अब 27 जून को होगा।। अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन किया गया है। इसे लेकर बीते 21 जून को कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर स्थित वन परिसर में कसमार और जरिडीह प्रखंड के वन सुरक्षा समितियों की बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जगदीश ने कहा कि वन सुरक्षा समिति की बैठक में 24 जून को होनेवाले सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। अब 27 जून को सम्मेलन होगा।
बैठक में आगामी 27 जून को आयोजित होनेवाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी को जोर शोर से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया। महतो ने कहा कि इस सम्मेलन के बहाने सुरक्षा आंदोलन को एक बार फिर तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन दशक के कड़े संघर्ष की बदौलत क्षेत्र में फिर से हरियाली को लौटाने में सफलता मिली है।
इसमें ग्राम स्तरीय वन सुरक्षा समितियों का अहम योगदान रहा है। इसे दोबारा किसी हाल में उजड़ने नहीं देंगे। वन सुरक्षा समिति के प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि सम्मेलन के बाद सभी समितियों को सक्रिय कर वन सुरक्षा अभियान को एक बार फिर व्यापक रूप दिया जाएगा।
मौके पर दुर्गाचरण महतो, सुनील कुमार महतो, गुड्डू महतो, चैतन्य राम महतो, नकुल मुंडा, राजेश्वर महतो, इब्राहिम अंसारी, धीरेंद्र महतो, वंशीधर महतो, काशीनाथ सोरेन, वीरेंद्र महतो, भीम कुमार महतो, नंदलाल महतो, गोविंद गंझू, जीतलाल गंझू आदि मौजूद थे।
119 total views, 1 views today