नव वर्ष पर पत्रकार एकता मंच द्वारा वनभोज सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

वनभोज में उपस्थित क्षेत्र के पत्रकारों ने जमकर उठाया पिकनिक का आनंद

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। नव वर्ष के उपलक्ष्य में 5 जनवरी को पत्रकार एकता मंच द्वारा वनभोज सह मिलन का आयोजन किया गया। वनभोज सह मिलन का आयोजन बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के दामोदर नदी तट चांपी घाट के समीप आयोजित किया गया। पिकनिक में उपस्थित दर्जनों पत्रकारों ने जमकर लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया तथा मजे किए।

यूं तो सालों भर पत्रकारों को चौबीसों घंटे पत्रकारिता के काम से फुर्सत शायद ही मिलती है। कुछ त्योहारों में प्रेस कार्यालय द्वारा छुट्टी की घोषणा के बावजूद कलमधर सक्रिय रहते हैं। जिस कारण सही मायने में कहा जाये तो इस पेशा से जुड़े पत्रकारों का जीवन एक तरह से निरस हो जाता है। ऐसे में अगर यदाकदा कुछ लम्हे पत्रकारों को मौज मस्ती का मिले तो इससे आनंदमय और क्या होगा।

इसे ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष जनवरी माह में क्षेत्र के पत्रकारों का संगठन पत्रकार एकता मंच वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित कर सभी पत्रकारों का एक जगह जुटान करवाती रही है, ताकि व्यस्त जीवन के कुछ पल अपने लिए भी आनंदमय बनाया जा सके। इसी के तहत 5 जनवरी को पत्रकार एकता मंच कथारा जारंगडीह के बैनर तले रेलवे काॅलोनी के पीछे दामोदर नदी तट पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी शामिल हुए।

दिन भर चले इस वनभोज सह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों मे जमकर पिकनिक का लुत्फ उठाया। मौके पर मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो व सचिव विजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना ने कहा कि यह आयोजन तो महज एक बहाना है। इसी बहाने इस भागदौड़ भरी जीवन में कुछ क्षण अपने मित्रों, सहयोगियों और सहकर्मियों के साथ मिल बैठने का मौका मिल जाता है।

मंच पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन मंच द्वारा पिछले पांच सालों से किया जा रहा है। संभव हैं आगे भी निरंतर जारी रखा जायेगा। वनभोज सह मिलन आयोजन समिति के मुख्य कर्ताधर्ता पवन कुमार सिंह, जगदीश भारती तथा अविनाश कुमार उर्फ राजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन का नेतृत्व करने मे उन्हें बड़ा मजा आता है।

कहा कि साल में कभी कभार ही ऐसे मौके मिलते हैं, जहां क्षेत्र के सभी पत्रकार मित्र तमाम बंदिशों से मुक्त रहकर दिनभर एक साथ बिता पाते हैं। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा पत्रकार एकता मंच के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, आरपी सिंह, कोषाध्यक्ष वीरमणि पांडेय, साजेश गुप्ता, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, अनिल वर्णवाल आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *