सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले 28 दिसंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित कारो नदी तट पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
वनभोज सह मिलन समारोह में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने नया साल का आगाज करते हुए सेल के श्रमिकों को कहा कि मजदूर हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सारंडा के कारों नदी किनारे में शपथ लेते हैं कि मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर खेत में आंदोलन होगा। ईट का जवाब पत्थर से देंगे।
सभी मजदूरों के साथ मिलकर इस बार सेल प्रबंधन के साथ अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुवा सेल प्रबंधन हमेशा मजदूरों को शोषण किया है। मजदूरों का आंदोलन में कंधों से कंधा मिलाकर साथ देंगे। इसके लिए सभी मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत है।
कार्यक्रम के अंत में सभी मजदूरों ने एक साथ सामूहिक वनभोज का आनंद लिया। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष पांडेय सहित संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड, राकेश कुमार यादव, मुकेश कुमार पासवान, दीपक कुमार, विष्णु प्रसाद, किशोर सिंह, माया बोसा, कुंदन थापा, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, बांसती देवी, चीकू दास, पंकज गुप्ता सहित दर्जनों मज़दूर शामिल थे।
114 total views, 1 views today