समारोह में पेयजल स्वच्छता एवं उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने की शिरकत
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित एक नंबर डैम के समीप संत शिरोमणि रविदास आश्रम में नववर्ष के अवसर पर 5 जनवरी को वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक छोटन राम ने की, जबकि संचालन प्रोफेसर धनंजय रविदास ने किया।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता एवं उत्पाद, मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भी शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में आश्रम में आवश्यक सुविधाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने यहां घोषणा की कि वे अपने मद से जल्द ही एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाएंगे।
समारोह में समिति ने अनुमंडल स्तर पर संत शिरोमणि रविदास जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। इसके लिए आयोजन कमिटी का भी गठन किया गया। कार्यक्रम में कुलदीप रविदास, गणपत रविदास, सहदेव रविदास, राजू रविदास, अजय राम, मनोज रविदास, उमाशंकर रविदास, हरेंद्र कुमार, नकुल रविदास, नागेश्वर रविदास, सुरेन्द्र मैत्रेय, मुकेश राम, राजेश कुमार, विनोद रविदास, बैजू रविदास, मंटू रविदास, कमल रविदास, उमेश राम समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
33 total views, 1 views today