एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो के प्रांगण में 30 दिसंबर को वनभोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वनभोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, एकांकी, संगीत, देश भक्ति, झांकी के अलावे तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार भारती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों में छिपे प्रतिभा की सराहना की। निदेशक ने कहा कि वर्षों पहले बेरमो में शिक्षा का दीप घर घर जलाने के लिए आरडीपीएस की स्थापना की गयी थी।
उन्होंने कहा कि आरडीपीएस में बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दी जाती है, और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों छात्र देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या गीता भारती ने सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामना देते हुए स्कूल में कार्यरत शिक्षकों एवं अध्यननरत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां बच्चों ने तरह-तरह के लजीज व्यंजन का आनंद लिया। विद्यालय के उप प्राचार्य गुरुचरण महतो, आनंद किशोर, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रुबी रानी सरकार, सुदीपा ज्योति, अजय रजवार, ओम प्रकाश महतो, रवीन्द्र प्रसाद महतो, शिल्पा कुमारी, ज्योति सिन्हा, नीलू सिंह, सरस्वती सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
41 total views, 1 views today