धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गोबिंदपुर जंगल से 18-19 नवंबर की रात करीब दो बजे के आसपास अवैध कोयला लदा बारह चक्का Jh02/1848 नंबर की ट्रक को चालक सहित वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर पकड़ा।
जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि गोविंदपुर से सटे चितरामो, हुरलूग के रास्ते अवैध कोयला लदे बड़े वाहनों में गोविंदपुर रास्ते ले जाया जा रहा है।जिसको लेकर क्षेत्र पदाधिकारी के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चला कर उक्त ट्रक को पकड़ा गया।
इस मामले को लेकर अवैध कोयला लदा ट्रक को जप्त कर वाहन चालक पर मामला दर्ज किया गया है। जप्त ट्रक को बगोदर वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर ले जाकर रखा गया है।घटनास्थल से विशेश्वर महतो और बरतू उरांव को गिरफ्तार किया गया है।
वहां आरोपी को भारतीय वन अधिनियम एवं झारखंड 1 कोस अभिवहन का विनियमन नियमावली के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर आरोपी तालेश्वर साव (वाहन स्वामी), चालक प्रदीप सिंह, विशेश्वर महतो, बरतू उरांव को अभियुक्त बनाया गया है। जबकि चालक प्रदीप सिंह जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहा।
मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का वन अपराध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। छापेमारी टीम में प्रक्षेत्र के संजीत रविदास (प्रभारी वनपाल) टाटीझरिया, अंशु कुमार (प्रभारी वनपाल सरिया), मो. असलम अंसारी, देवनारायण दास, बिनोद गंजू, राजा अहमद (प्रभारी वनपाल चतरोचट्टी), विकास महतो, रवि कुमार शामिल थे।
343 total views, 1 views today