स्नैक कैचर के घर से 11 विषैले सांप बरामद, गिरफ्तार प्रहरी संवाददाता/धनबाद(झारखंड)। गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में तोपचांची वन विभाग के रेंजर अजय कुमार मंजुल (Ranger Ajay Kumar Manjul), धनबाद के विभगीय टीम तथा स्थानीय हरिहरपुर पुलिस के नेतृत्व में बीते 29 जनवरी को गोमो के सिकलाइन स्थित मशहूर स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट (सांप पकड़ने वाले) बाप्पी दा के आवास में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 11 जहरीले सांपो के साथ बाप्पी दा को हिरासत में लिया गया। इस संबंध में वन क्षेत्र तोपचांची के रेंजर अजय कुमार मंजुल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोमो में बाप्पी दा के आवास से जहरीले सांपो की तस्करी की जाती है। साथ मे सांपो के जहर की भी तस्करी की जाती है। जिसकी शिकायत अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिल्ली के विभगीय कार्यालय में भी किया गया था। इसे लेकर छापेमारी की गई तो 11जहरीले सांपो को पकड़ा गया है। जिसमें एक सांप मरा हुआ है। वहीं बाप्पी दा ने बताया कि वे रात में रेस्क्यू किये गए सांपो को दिन में ले जाकर जंगल मे छोड़ते हैं। वही कुछ सांप घर से बरामद हुआ जिसे ले जाकर जंगल मे छोड़ने ही वाले थे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्थानीय रहिवासियों द्वारा बापी दा के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की गयी थी।
389 total views, 1 views today