प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां में स्थित आरा मिल में रखे गए लकड़ियों के अवैध भंडार में वन विभाग द्वारा छापामारी कर जप्त कर लिया गया। छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएफओ कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के आईएल स्थित बीडीओ मार्ग पर देव शॉ आरा मिल में 11 जुलाई की सुबह वन विभाग के प्रशिक्षु डीएफओ संदीप शिंदे दल बल के साथ पहुंचे और लकड़ी के मिल का ताला तोड़कर देखा तो अवैध रूप से भारी मात्रा में कीमती लकड़ियों का भंडारण पाया। प्रशिक्षु डीएफओ के निर्देश पर लकड़ियों को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया।
छापेमारी के दौरान बगल के सीट से बने पुराने घर में भी ताला तोड़ कर देखा गया तो वहां भी चिरी हुई लकड़ियाँ पाई गई। जिसे जप्त कर लिया गया। जप्त लकड़ी को ले जाने के लिए हाईवा एवं ट्रैक्टर गाड़ियां बुलाई गई।
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएफओ ने बताया कि कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार स्टॉक डिक्लेअर करने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि सूचना थी कि यहां फ्रेश लकड़ियों को चिरा जा रहा था। उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया कि सारी लकड़ियों को सीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त मिल बंद था। इसे अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। अब इस मिल को भी बंद किया जाएगा।
मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विक्रम मंडल, प्रभारी वनपाल शशिकांत महतो, वनरक्षी अजित मुर्मू, दुर्गा हेंब्रम, निताय, जगदीश, अक्षय मुण्डा, आईएल एवं गोमियां थाना की पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे।
130 total views, 1 views today