प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। वन विभाग द्वारा सारण जिला के हद में द्वारिकाधीश संकूल संघ नैनी स्थित जीविका दीदी कार्यालय में बीते 8 अगस्त को जीविका दीदी पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण वन प्रमंडल रामसुंदर एम. के साथ वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी बांके पासवान, प्रबंधक समाज विकास जीविका राकेश कुमार, वनरक्षी अमन कुमार शर्मा, शुभम कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बिहार सरकार के इस योजना के तहत सभी दीदियों को दो-दो पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।
विदित हो कि, इस बार सारण जिला अंतर्गत जीविका दीदियों को वन विभाग द्वारा दिघवारा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत 55854, मशरक वन प्रक्षेत्र अंतर्गत 123074 एवं छपरा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत 77865 कुल 256793 पौधों का वितरण का लक्ष्य निर्धारित है।
दीदियों को आम, कटहल, अमरूद, नींबू, अनार, शरीफा, सागवान इत्यादि फलदार एवं काष्ठ प्रजातियों के पौधों का वितरण किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में जीविका दीदियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं पौधों को बचाने के लिएं जागरूक किया गया एवं उन्हें वृक्षों के महत्व के बारे मे बताया गया।
74 total views, 1 views today