प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। वन विभाग बोकारो के द्वारा वन क्षेत्र अधिकारी ए एन तिवारी के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम का गठन कर बरमसीया वन क्षेत्र चेक नाका में बंगाल-झारखंड सीमा पर अवैध लकड़ी कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग की सख्ती को लेकर अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग (Forest department) की सख्ती से अवैध कारोबार में अंकुश लग रहा है। इससे बालू माफिया भी अपना रूट छोड़ दिए है। इस पांच सदस्यीय टीम में वनपाल शशि कांत महतो, धीरज कुमार, वन रक्षी जगदीश महतो, राजन कुमार, दुर्योधन महतो द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है, इससे अवैध कारोबारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
288 total views, 1 views today