प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते कई दिनों से बोकारो जिला के हद में पेटरवार रेंज के झुंझको वन क्षेत्र में अपना अड्डा बनाए एक जंगली हाथी को अन्यत्र भगाने में पेटरवार रेंज के वन विभाग की टीम काफी मशक्कत कर रही है। बावजूद इसके वन विभाग को इसमें सफलता नहीं मिल पाया।
बता दें कि, झुंझको वन क्षेत्र के मड़ई टोला में तथा बोरवापानी में दो दिन दो रात से अपना अड्डा बनाए उक्त जंगली हाथी को 5 मार्च को देर रात वनरक्षी राजेश कुमार, मो. तौहीद के नेतृत्व में हाथी भगाओ दल के सदस्य बोरवापानी के जंगल से बारूगोड़ा, कुलबंधा होते अन्यत्र भगाने में कामयाब रहे। इधर जंगली हाथियों के भय से दहशतजदा ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा के दृष्टि से केरोसिन, सर्चलाइट, टायर, जुट, पटाखे आदि संसाधन अविलंब मुहैया कराए जाने की मांग किया गया है।
151 total views, 1 views today