पियूष पांडेय/बड़बील (उड़ीस)। उड़ीसा के केन्दुझर जिला के हद में बड़बिल वन परिक्षेत्र द्वारा 22 मई को स्थानीय विकास महल परिसर में रहिवासियों के बीच हाथियों से बचाव को लेकर ग्रेन बिन बॉक्स का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वन परिक्षेत्र में स्थित चार वन अनुभाग के एलीफेंट प्रोन एरिया में स्थित ग्रामीण हलकों के रहिवासियों को चिन्हित कर हाथियों से अपने अनाज की रक्षा करने हेतु वन विभाग द्वारा दो सौ ग्रेन बिन बॉक्स का वितरण किया गया।
वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी धनराज एचडी, बड़बिल नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण महंतो, बड़बिल वन परिक्षेत्र अधिकारी रंजन कालो, उप परिक्षेत्र अधिकारी अमूल्य कुमार सेनापति, वन अधिकारी शरण बारिक, आदि।
गुआली वन अनुभाग अधिकारी अक्षय कुमार मोहंती, नालदा वन अनुभाग अधिकारी पुष्पांजलि दास, बिलेईपदा वन अनुभाग अधिकारी मोहिनी महंतो, परिक्षेत्र और अनुभाग के सभी कर्मचारी, परिक्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today