अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला देशी तथा विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मेले की वैश्विक प्रसिद्धि को लेकर विदेशी पर्यटक भी खींचे चले आते हैं। उन्हें यहां की संस्कृति और सभ्यता अनूठी लगती है।
दुनिया के मेलों से एक दम अलग हरिहर क्षेत्र मेला में इस बार फ्रांसीसी पर्यटकों की टोली घूम रही है। ये सभी मेला के पर्यटक ग्राम में बने अत्याधुनिक स्विस कॉटेज में ठहरे हैं। इन पर्यटकों ने मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का चित्र भी कैमरे में कैद किया।
जानकारी के अनुसार फ्रांस से आए पर्यटकों की संख्या 10 है। इस टीम का नेतृत्व कर रहे कोटरी जीरोमें कहते हैं कि सोनपुर मेला विश्व प्रसिद्ध है। मेले में उन्हें घोड़े और अन्य पशु -पक्षी देखने को मिले। इतने लंबे -चौड़े इलाके में विदेश में मेले नहीं लगते हैं। यह पूछे जाने पर की सोनपुर मेला और विदेश में लगने वाले मेले में क्या अंतर है, जोरेमें ने कहा कि यहां भगवान की पूजा की जाती है और उनके नाम पर मेला लगा है, जो महत्वपूर्ण है।
विदेशों में इस प्रकार से मेलों का आयोजन नहीं होता। यही सोनपुर मेले की खुबसूरती का राज है। फ्रांसीसी पर्यटन दल के अन्य सदस्यों ने बताया कि मेले में घूमने के दौरान भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने और जानने का उन्हें मौका मिला है।
जय राम और जय श्री राम के धुन में अमोघ शक्ति का होता बोध
महिला दल की एक सदस्य ने जय राम, जय श्री राम के धुन पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। उनका कहना था कि यह शब्द ही अपने आप में पूरा विश्व का दर्शन करा रहा है। जैसे ही मैं इसका नाम लेती हूं ऐसा लगता है कि साक्षात भगवान मेरे सामने हैं। उन्होंने कहा कि इस नाम में इतनी शक्ति है कि विदेशों में भी श्रद्धालू इसके आकर्षण से भारत खींचे चले आते हैं।
245 total views, 1 views today